मंदसौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मंदसौर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां सुवासरा के सीतामउ में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगे। इसके पहले उन्होंने सेक्टर, मंडलम और बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। नाथ ने इस दौरान न सिर्फ प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा बल्कि अधिकारियों को भी चेताया। नाथ ने कहा कि अधिकारी याद रखे 10 नवबंर के बाद सबसे हिसाब लिया जाएगा। मैं जनता को गवाह बनाउंगा। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि यह उपचुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है जो प्रदेश का भविष्य तय करेगा। इस मौके पर कांग्रेस के तमाम अन्य बडे नेता भी मौजूद रहे।
उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का अब पूरा फोकस निचले स्तर के संगठन में कसावट लाने का है। कमलनाथ खुद बूथ से लेकर सेक्टर और मंडलम तक की चुनावी जमावट कर रहे हैं। कमलनाथ अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर बूथ, सेक्टर और मंडलम के कार्यकतार्ओं से चुनाव की रणनीति के संबंध में बात कर रहे हैं। कमलनाथ ऐसे कार्यकतार्ओं की सियासी जमावट कर रहे हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। विधानसभा प्रभारियों ने इन कार्यकर्ताओं की पूरी सूची भी कमलनाथ को सौंप दी है।
कमलनाथ 3 अक्टूबर तक तीन विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। 29 सितंबर को वे रायसेन गए थे। इसी कड़ी में आज वे मंदसौर जिले की विधानसभा सुवासरा पहुंचे। इसके बाद वे 3 अक्टूबर को देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा सीट पर जाएंगे। इससे पहले कमलनाथ आगर और सांवेर विधानसभा सीट के साथ ही ग्वालियर-चंबल की 16 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से एक दौर की मुलाकात कर चुके हैं।