ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सहित उसके सहयोगी दल व बामपंथी देश में आज नागरिकता संशोधन कानून को लेकर झूठे भ्रम फैलाने में लगे हैं। योगी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारें सीएए को लागू न करने की बात कहकर गणतंत्र को ही चेतावनी देने का कार्य कर रहीं हैं।
आज ग्वालियर के जीवायएमसी मैदान में नागरिकता कानून संशोधन के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएए जाति और मजहब विरोधी नहीं है, यह कानून देश हित का ही कानून है। यह नागरिकता देने का कानून है न कि लेने का।
योगी ने देश प्रदेश की जनता से आव्हान किया कि वह नागरिकता कानून के महत्व को समझें उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करने केलिये सभी को आगे आना चाहिये। इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के मुख्यमार्गों से एक रैली भी निकाली । इस रैली में लगभग दस हजार लोगों ने शिरकत की।