खण्डवा ! बीड़ क्षेत्र में इन दिनों अवैध उत्खनन करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। शासन के राजस्व को सीधे नुकसान कर आपसी सांठगांठ कर मुरुम का लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। सरकारी जमीनों के दिन के उजाले व रात में यह सिलसिला चलता है जो कि बदस्तुर जारी है। मिली जानकारी से हनुमंतिया पर्यटल स्थल पर मुरुम डालने के काम को को अजमा देने के लिए पुरनी पुर्नवास स्थल के करीब जलाशय के एरिया से बगैर परिमेशन खनिज माफिया बेरोकटोक इस काम को अजाम दे रहे हैं। शासन के जवाबदार इस और ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों के ग्राम से हो रहे अवेध खनन को लेकर शिकायत की है पुरे मामले में राज्स्व विभाग तहसीलदार, एसडीएम को भी अवगत कराया गया गया है जिसमे जाच कर कडी कार्यवाही की मांग की है। वही दुसरी और बीड सिंगाजी हरसूद मार्ग करोडों के सीसी रोड निर्माण में रोड को लेवलिग के लिए मार्ग का निर्माण कर रही। मारुती कनट्रकशन कंपनी महाराष्ट्र द्वारा भी सिंगाजी शिवरिया मार्ग पर सरकारी गैर सरकारी जमीनों को बगैर अनुमति जमीदोज किया जा रहा है इन दिनों क्षेत्र में जमकर अवैध खनन की जा रहा है। जिस और खनिज विभाग व राज्स्व को ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे की खनिज के राजस्व का बडा नुकसान न हो सके।