विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ग्यारसपुर तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाने के मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रभारी सीएमएचओ डॉ. केएस अहिरवार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी(डीएचओ) सहित छह को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को ग्यारसपुर में आयोजित शिविर में 41 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए गए थे। पलंग कम होने से 13 महिलाओं को बरामदे में बिस्तर बिछाकर लिटा दिया गया। रातभर ये महिलाएं फर्श पर ही लेटी रहीं।

26 नवंबर को शिकायत मिलने पर प्रभारी सीएमएचओ डॉ. अहिरवार ने मौके पर जाकर जांच की। वहां के प्रभारी बीएमओ डॉ. बीपी शर्मा सहित स्टाफ के बयान लिए। स्टाफ ने कहा कि 41 महिलाओं के ऑपरेशन हुए थे, यहां 28 पलंग होने से 13 महिलाओं को जमीन पर गद्दे बिछाकर लिटाया था और रजाइयां दी थीं।

प्रभारी सीएमचओ डॉ. अहिरवार ने बताया कि जांच के बाद डीएचओ डॉ. हंसा शाह, प्रभारी बीएमओ बीपी शर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. टीएस मीणा और तीन स्टाफ नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के जवाब मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। डॉ. अहिरवार के मुताबिक शिविर में महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण इस तरह की अव्यवस्था बनी थी। उन्होंने इसे लापरवाही नहीं माना।

इस साल परिवार नियोजन के तहत जिले में 13 हजार महिलाओं की नसबंदी का लक्ष्य है। जिसकी तुलना में अब तक 381 महिलाओं के ऑपरेशन हो पाए हैं। लक्ष्यपूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर ऑपरेशन कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *