ग्वालियर।      मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के नव आरक्षकों के पहले बैच का 12 सप्ताह के कठिन बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण हो गया। इनका शपथ समारोह सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस परेड में 14 महिलाओं सहित कुल 182 नव परिवहन आरक्षकों ने गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री नारायण सिंह कुशवाह को सलामी दी। साथ ही दृढ़ता और जोश के साथ शानदार परेड का प्रदर्शन किया।
इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश परिवहन तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर मुख्य सचिव एण्टोनी डीसा, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारीगण व अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों के परिवार जन भी उपस्थित थे। पूर्व में सीमा सुरक्षा बल के निदेशक केके शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुशवाह ने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को ट्रॉफियां और मेडल वितरित किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी नव परिवहन आरक्षकों की इस उच्च कोटि की परेड के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
निदेशक सीसुबल द्वारा मंत्री व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान इन नव परिवहन आरक्षकों को कठोर शारीरिक प्रशिक्षण के अलावा बिना हथियार के लडऩे की कलाविधि, ड्रिल, वाहन चालन, तैराकी, माइनर टैक्सी, फील्ड इंजीनियरिंग, फील्ड क्राफ्ट, मानचित्र अध्ययन तथा कम्प्यूटर ज्ञान जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *