मुरैना। नवीन कलेक्ट्रेट भवन लगभग पूर्णतः की ओर है, जिसमें समस्त विभागों को कक्षों का आवंटन भी कर दिया गया है। समस्त विभाग अपने-अपने कक्षों की चाबी प्राप्त कर कार्यालय संबंधी फाइल, कुर्सी-टेबल आदि शिफ्टि करंे। इसके साथ ही निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिये कि छुट-पुट निर्माण कार्यो को 15 अगस्त तक पूर्ण करायें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट भवन का अवलोकन करते समय निर्माण एजेन्सी को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना सहित अन्य संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि कुछ समय बाद नवीन कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण होना है। इसके बाद संपूर्ण कलेक्ट्रेट की कार्रवाही नवीन कलेक्ट्रेट भवन में प्रारंभ की जायेगी। इसके लिये जिस विभाग को जो कक्ष आवंटन किया गया है, वे विभागों के अधिकारी अपने-अपने ताला-चाबी निर्माण एजेन्सी से प्राप्त कर लें, जिसमें ट्यूबलाइट, फर्नीचर आदि लगाकर दिया गया है। इसके बाद भी अपना-अपना अधिपत्य नहीं लिया या कहीं अधिकारियों की लापरवाही रही तो जो अधूरे कार्य कक्ष में रहेंगे, वो संबंधित विभाग स्वयं के विभाग द्वारा वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेन्सी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसमें भवन, फर्नीचर, लाइट, इंटरनेट आदि की सुविधा प्रदान कर दी गई है। इसके अतिरिक्त कोई विभाग और कोई सेवा लेना चाहते है तो वह अपनी विभागीय निधि से शीघ्र करायें। जिससे आने वाले दिनों में नवीन कलेक्ट्रेट में सुचारू रूप से चलने में बाधा उत्पन्न न हो। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्टर कक्ष, अपर कलेक्टर कक्ष, एसडीएम कक्ष, डिप्टी कलेक्टर कक्ष, मीटिंग हाॅल, एनआईसी कक्ष, महिला बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, कोषालय, लायब्रेरी, राजस्व रिकाॅर्ड, जनसुनवाई कक्ष, जिला योजना सांख्यिकी, ट्रायवल, पिछड़ा वर्ग, कलेक्टर स्टेनो कक्ष, कलेक्टर न्यायालय कक्ष आदि कक्षों का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *