लाहौर: जेल में बंद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे लोग उनकी गंभीर रूप से बीमार पत्नी कुलसुम के लिए दुआ करें. यह बात मीडिया में आयी रिपोर्ट में कही गयी है. कुलसुम को लंदन में दिल का दौरा पड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया है. यहां उनका गले के कैंसर का इलाज चल रहा था. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के समर्थकों से भावुक अपील करते हुए 68 वर्षीय शरीफ ने कहा कि वह अपनी बीमार पत्नी को गंभीर हालत में छोड़ कर आये हैं.
शरीफ के हवाले से एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने लिखा , ‘‘ मैं सभी से अपील करता हूं कि मेरी पत्नी के स्वास्थ्य के लिए दुआ करें. इस वक्त मैं जेल में हूं. ’’ पहले से रिकार्ड किए गए आडियो संदेश में शरीफ ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि उनको कैद करके रखने के पीछे मुख्य उद्देश्य 25 जुलाई के चुनाव से पहले उन्हें अपने कार्यकर्ताओं से दूर रखना है.
अपनी बेटी मरियम को ‘ देश की बेटी ’ बताते हुए शरीफ ने कहा कि उसे भी जेल में बंद करके रखा गया है लेकिन उन लोगों के खिलाफ षड़यंत्र रचने वाले यह नहीं जानते कि जेल की कोई भी दीवार मतदाताओं के साथ उनके रिश्तों को खत्म नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस बंधन को तोड़ने में कोई तानाशाह सफल नहीं हुआ है और उनके खिलाफ षड़यंत्र रचने वाला भी उनके इन संबंधों को कुचलने की अपनी योजना में सफल नहीं होगा.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी हालत और खराब हो गई है. इन दिनों वह ब्रिटेन में हैं, जहां गले के कैंसर की सर्जरी के बाद उनका उपचार चल रहा है. नवाज की बेटी मरियम नवाज ने बताया था कि कुलसुम (68) की हालत और खराब होने के बाद उन्हें लंदन के अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में रखा गया.मरियम ने ट्वीट किया, ‘‘हम विमान में थे जब अम्मी को अचानक दिल का दौरा पड़ा. वह आईसीयू में हैं और तब से ही वेंटिलेटर पर हैं.’’ अपने पिता के साथ लंदन पहुंची मरियम ने शुभचिंतकों से अपनी मां के लिए दुआएं करने का अनुरोध किया.
कुलसुम को बुधवार (14 जून) को फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक कुलसुम को बुधवार (14 जून) को फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.जहां उनकी स्थिति बिगड़ गई और रात में ही उन्हें तत्काल आपात इकाई में ले जाया गया. तब से उन्हें होश नहीं आया है. गुरुवार (14 जून) को दिल का दौरा पड़ने के बाद वह बेहोश हो गई थीं और उन्हें आईसीयू में ले जाना पड़ा. तब से वह इंटेंसिव केयर में हैं. नवाज के बेटे हुसैन नवाज ने भी राष्ट्र से अपील की कि वह उनकी मां के लिए दुआएं करें.
नवाज के भाई शहबाज शरीफ ने जनता से अनुरोध किया कि कुलसुम की सेहत में तेजी से सुधार के लिए वे उनके साथ प्रार्थना करें. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रमजान का पवित्र महीना समाप्त होने जा रहा है, मैं अपने हमवतनों से अपील करता हूं कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार के लिए वे मेरे साथ प्रार्थना करें.
प्रार्थना की शक्ति सबसे बड़ी होती है.’’ नवाज और उनकी बेटी मरियम गुरुवार (14 जून) को कुलसुम से मिलने के लिए लंदन रवाना हो गए थे. नवाज के खिलाफ जुलाई से मुकदमा चल रहा है जिसके कारण हाल के हफ्तों में वह लंदन नहीं जा सके थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *