पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर के पास तालिबान के आत्मघाती हमले में 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 पुलिस वाले भी शामिल हैं। पाक के अपदस्थ पीएम नवाज शरीफ के घर के पास स्थित एक चेक पोस्ट के पास किशोर आतंकी ने खुद को बम से उड़ा लिया। बचाव एवं राहत कार्य में जुटे अधिकारियों के मुताबिक आतंकी ने यह हमला बुधवार देर रात को पुलिस चेक पोस्ट के नजदीक किया। यह घटनास्थल शरीफ परिवार के आवास से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

बचाव अधिकारी ने जाम सज्जाद ने कहा, ‘9 लोगों की धमाके में मौत हो गई है। इनमें 5 पुलिसवाले शामिल हैं, जिनमें 2 पुलिस इंस्पेक्टर और तीन सिपाही भी हैं।’ इसके अलावा 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें 14 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घायल पुलिसकर्मियों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को बचाव दल ने शरीफ मेडिकल कॉम्पलेक्स और पास के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पंजाब पुलिस के आईजी आरिफ नवाज ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह आत्मघाती अटैक था, जिसे एक किशोर ने अंजाम दिया और उसने एक चेकपोस्ट के नजदीक खुद को बम से उड़ा लिया। लाहौर के डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डॉ. हैदर अशरफ ने कहा, ‘टीनएज लड़के ने खुद को चेकपोस्ट के पास उड़ा लिया। मौके पर तकरीबन 14 पुलिसकर्मी मौजूद थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *