ग्वालियर। मध्यप्रदेश में चल रहे कोरोना वायरस ने मानो जीवन की डोर को ढीला कर दिया है। ऐसे हालातों में स्वास्थ्य सेवाओं की भी सांसें फूल रही हैं। इसी बीच प्रदेश के ग्वालियर जिले में राज्य सरकार के खिलाफ नर्सें बुधवार को मोर्चा खोलने जा रही हैं।
ग्वालियर में बुधवार को नर्सेज एसोसिएशन ने स्टाफ नर्स की परमानेंट नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जिसका नेतृत्व एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार करेंगी। उनका कहना है कि इस प्रदर्शन के दौरान फिलहाल आवश्यक मेडिकल सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा।
कोविड-19 के मरीजों का उपचार भी जारी रखा जाएगा। लेकिन अगर हमारे आंदोलन करने के बावजूद अगर प्रदेश सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाएंगी तो आगे परेशानी खड़ी हो सकती है।
राज्य में सुस्त पड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कोविड काल में बड़ा ही संकट का विषय बन रही है। बता दें कि इससे पहले भी इंदौर में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी गहरा असर पड़ा था।
गौरतलब है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 9715 कोरोना के ताजा मामले सामने आए हैं वहीं अब तक 81 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है। इतना ही नहीं राज्य में 7324 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।