भोपाल।      भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यनारायण जटिया ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के स्वप्न को साकार करते हुए मां नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना बनाई है। इस परियोजना से न केवल इन्दौर बल्कि पूरे मालवा अंचल को लाभ मिलेगा।
प्रथम चरण में मां नर्मदा का जल क्षिप्रा नदी तक लाया जाएगा। दूसरे चरण में परियोजना के आसपास के नगर व गांवों तक पीने योग्य पानी आम जनता तक पहुचाया जाएगा। तीसरे चरण में किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त जल की आपूर्ति की जाएगी। जिससे मालवा अंचल का जलस्तर भी बढ़ेगा साथ ही उद्योग-धंधे और खेती का स्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि मां नर्मदा-क्षिप्रा परियोजना से मालवा अंचल के उज्जैन नगर व ग्रामीण, इन्दौर शाजापुर, देवास, रतलाम, राजगढ़, धार, मंदसौर एवं नीमच जैसे बड़े जिले लाभान्वित होंगे।
जिससे इन जिलों के 70 कस्बों और 3 हजार गांवों के लाखों लोगों को पीने योग्य पानी एवं मालवा क्षेत्र में 17 लाख एकड़ में कृषि सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी मिलेगा। 49 किमी की दूरी और 348 मीटर ऊॅचाई तक जल लाने की इस परियोजना की लागत 432 करोड़ रुपए है, जिसमें 4 स्थानों पर विद्युत पंपों की स्थापना की जाएगी। डॉ. जटिया ने बताया कि 14 मई को ग्राम उज्जैनी के क्षिप्रा उद्गम स्थल से प्रारंभ हुई यात्रा 14 व 15 मई को इन्दौर ग्रामीण, 16 को इन्दौर नगर, 17-18 मई को देवास, 19-20 मई को सीहोर, 21-22 मई को शाजापुर, 23-24 मई को राजगढ़, 25-26 मई को रतलाम, 27-28 को उज्जैन ग्रामीण एवं 29 मई को उज्जैन शहर में यात्रा का समापन होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *