भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने साफ किया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं होगा। इसके साथ ही कमलनाथ के पास हनी ट्रैप की पेनड्राइव की जांच होने की बात कही है। मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ विपक्ष के नेता हैं और उनके पास हनीट्रैप मामले की पेन ड्राइव है तो एसआईटी को जाकर दे दें और नहीं दे सकते तो कह दें कि मैंने झूठ बोला है।

कमलनाथ के पास जो पेनड्राइव है, उसकी जांच होनी चाहिए। कमलनाथ रोज ट्वीट कर नई बातें कर रहे हैं। हम आवाज नहीं दबा रहे हैं। कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान की सीडी मैं मीडिया में जारी कर सकता हूं। कांग्रेस सिर्फ भय और भ्रम फैलाने का काम करती है।

मंत्री ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की दर में तेजी से सुधार हो रहा है। आज पूरे मध्य प्रदेश में 7 हज़ार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। 3.11% ग्रोथ रेट है और रिकवरी रेट 93% से ज्यादा है। सिर्फ भोपाल, सागर और इंदौर में संक्रमण 5% से ज्यादा है। अस्पतालों में बेड्स और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था है।

हम अनलॉक की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। एक हफ्ते में पूरी ताकत के साथ संक्रमण को खत्म करना है। इतिहास में कभी भी इतनी जल्दी कोई वैक्सीन नहीं आई। वैक्सीनैशन में तेजी लाने के प्रयास जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सालों में ऐसे काम किए, जो कभी नहीं हुए।

गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने पहली बार सत्य का साथ दिया है। लाशों की राजनीति और आग लगाने वाली बात पर कमलनाथ से अलग हो गए हैं। अनुकंपा और अनुग्रह योजना की सरहाना पूरे देश में हो रही है।

महू में पकड़ी गई दो संदिग्ध लड़कियों के मामले में कहा कि हमारे नौजवान टुकड़े-टुकड़े गैंग के निशाने पर आ रहे हैं। हमारे युवा बहकें ना। इस मामले की सख्त जांच हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *