भोंपाल ! मध्यप्रदेश विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमत्रंी नरेन्द्र मोदी से कहा है कि वे अपने भोपाल प्रवास के दौरान सरदार सरोवर बांध बनने से मध्यप्रदेश के विस्थापित आदिवासियों को गुजरात में अनुसूचित जनजाति का र्दजा देने गिर के शेर देने और झाबुआ अलीराजपुर के सैकडों मजदरू जो गुजरात के पत्थर उद्योग में काम करते हुए जीवन-मृत्य से संघर्ष कर रहे है उन्हें मुआवजा देने तथा उनका पुनर्वास करने की घोषणा करे 1
श्री सिंह ने आज एक विज्ञप्ति मे श्री मोदी से यह आग्रह करते हुये कहा कि अपने भोपाल प्रवास के दौरान वे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय जो भी बात करें लेकिन मध्यप्रदेश के सन्र्दभ में इन बातों का कोई महत्व नहीं है क्योंकि गुजरात वह प्रदेश है जहां मध्यप्रदेशवासी न केवल प्रताडित है बल्कि उसके जायज हक गुजरात दबाकर बैठा है। नर्मदा नदी के पानी से गुजरात की आठ लाख एकड भूमि लाभ क्षेत्र में है। इसमें से 4 लाख एकड भूमि गुजरात सरकार औद्योगिक घरानों को दे रही है जबकि इस जमीन पर पहला हक मध्यप्रदेश से विस्थापित हुए आदिवासियों का है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की भोपाल यात्रा प्रदेश वासियों के लिए तभी सार्थक होगी जब वे प्रदेश के नागरिकों को इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए समयबद्ध घोषणा करेंगे।