बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कोविड के नए वायरस स्ट्रेन के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए हैं। जिसके तहत महाराष्ट्र राज्य से आने वाले लोगों की निगरानी रखकर उनकी जानकारी संकलित की जाएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने आज बताया कि महाराष्ट्र बॉर्डर से आने वाले लोगों की जांच एवं निगरानी के लिए पूर्व से संचालित परतवाड़ा मार्ग पर खोमई बैरियर, प्रभातपट्टन में गौनापुर बैरियर, मुलताई में खंभारा टोल नाके तथा शाहपुर में धार नाके पर राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त जांच दल की व्यवस्था की जाएगी, जो जिले के अंदर आने वाले लोगों से कोविड के एसओपी का पालन कराएगा।
साथ ही उल्लंघनकर्ताओं पर नियमानुसार जुर्माना इत्यादि की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायतों एवं सीमावर्ती नगरों में संबंधित कर्मचारियों द्वारा महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की सूची का संधारण कर संदिग्ध मामलों की सूचना संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी को देगा। ऐसे लोगों को आवश्यकतानुसार होम आइसोलेशन भी कराया जाएगा।