जबलपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड जिले के अटेर के विधायक अरविंद भदौरिया का कहना है कि मध्यप्रदेश के इंदौर में विधायक आकाश विजयवर्गीय की नियत भले ही सही रही हो परंतु जिस तरह से उन्होंने सरकारी अधिकारी पर हिंसक हमला किया, वह सही नहीं है। आकाश विजयवर्गीय के मामले में पार्टी फोरम पर बात होगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पार्टी के सदस्यता प्रभारी अरविंद भदौरिया ने जबलपुर में यह स्पष्ट कर दिया कि उनको लोकसभा चुनाव में झाबुआ निमाड़ इलाके में एक जाति विशेष ने वोट नहीं दिया, इसलिए उस जाति के नेताओं को पार्टी में शामिल किया जाएगा। अरविंद भदौरिया का कहना है कि बीजेपी में जाति के आधार पर भी नेताओं का चुनाव किया जाता है।
अरविंद ने जबलपुर में बीजेपी की सदस्यता की बैठक ली बीजेपी इस बार पूरे देश में 18 करोड़ सदस्य बनाने जा रही है। मध्यप्रदेश में लगभग 10 हजार सक्रिय कार्यकर्ता होंगे जो घर छोड़कर पार्टी के लिए काम करेंगे। भले ही बीजेपी लोकसभा चुनाव जीत गई हो लेकिन अब लोगों में बीजेपी से जुड़ने का वैसा रुझान नहीं दिख रहा है। जैसा मोदी के पहले कार्यकाल में दिखा था ऐसा लगता है कि लोग अब रिजल्ट चाह रहे हैं, इसलिए नेताओं को सदस्यता बढ़ाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *