इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के धार. जिले में लोकायुक्त पुलिस ने आज मंगलवार एक बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नगर पालिका पीथमपुर के उपनिरीक्षक के घर दबिश दी। टीम सुबह 5 बजे महेश पटेल के घर पहुंची और जांच शुरू की। टीमें पटेल मोहल्ला सहित पांच अगल-अलग ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार आय से अधिक संपत्ति को लेकर पटेल की शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम ने दबिश दी।
लोकायुक्त डीएसपी एसएस यादव ने बताया कि आय से अधिक सूचना की शिकायत मिलने के बाद टीम पटेल की संपत्ति की जांच कर रही थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आज मंगलवार को दबिश दी गई। प्रारंभिक जांच में लोकायुक्त की टीमों को पटेल के 5 मकान के दस्तावेज, दो बीघा जमीन, 90 हजार रुपए कैश और 400 ग्राम सोने- चांदी के जेवर मिले हैं। यादव के अनुसार अभी संपत्ति का आंकलन नहीं किया गया है। बैंक खातों के साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि मकान किस प्रकार से लिए गए हैं और इनके पास इतने रुपए किस प्रकार से आए।