जगदलपुर ! छत्तीसगढ के सुकमा जिले के दरभा घाटी क्षेत्र मे आज अपरान्ह नक्सलियो ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा मे शामिल होकर लौट रहे नेताओ और कार्यर्कताओ पर घात लगाकर हमला किया. जिसमे एक कार्यर्कता की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। इस काफिले मे शामिल पूर्व केद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल. वरिष्ठ पार्टी नेता नंदकुमार पटेल. महेद्र र्कमा और अन्य नेता सुरक्षित है।
पुलिस सूत्रो के अनुसार सुकमा मे परिवर्तन यात्रा मे शामिल होकर कांग्रेस नेता और कार्यर्कता जगदलपुर आ रहे थे. तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियो ने दरभा घाटी मे बारूदी सुरंग विस्फोट किया। इसके बाद उन्होने गोलियां भी चलायीं। इस हमले मे एक कार मे सवार पांच कार्यर्कता घायल हो गए। इन सभी को जगदलपुर मेडिकल अस्पताल लाया जा रहा था. तभी गोपीचंद माधवानी की मौत हो गयी। शेष घायलो को यहां लाया गया है।
सूत्रो ने कहा कि काफिले में लगभग 15 गाडियां शामिल थीं और सुरक्षा र्कमचारी आगे और पीछे चल रहे थे। हमले के बाद सुरक्षा र्कमचारियो ने भी मोर्चा संभाला। बताया गया है कि नक्सलियो ने इस हमले को अंजाम देने के लिए सडक पर पेड गिराकर रास्ता भी जाम कर दिया था। इस वजह से दरभा घाटी क्षेत्र मे दोनो ओर वाहनों की कतार लग गयी थी।
इस वारदात के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। हमले की सूचना के बाद आसपास के थानो से घटनास्थल की ओर पुलिस बल भेजा गया। हमले मे सिर्फ एक ही वाहन के चपेट मे आने की सूचना है।