भोपाल | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हुए नक्सली हमले की भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई ने तीखे शब्दों में निंदा की है और सभी राजनीतिक दलों से इस समस्या से निपटने के लिए एकजुट होने आह्वान किया है। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती, प्रभात झा, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद थावरचंद गेहलोत, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा, डॉ़ सत्यनारायण जटिया, सांसद प्रो़ कप्तानसिंह सोलंकी, सुमित्रा महाजन ने छत्तीगढ़ में बस्तर जिले के सुकमा क्षेत्र के दरभा गांव के पास शनिवार को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिले पर हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए मारे गए नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पुलिसकर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त किया और संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने नक्सली हमले में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर नक्सली समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने कहा है कि इस घटना से नक्सलवाद का घिनौना चेहरा सामने आया है। अब समय आ गया है कि ऐसे मुद्दों पर सियासत नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आगे आकर नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के उपाय करने होंगे।  भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सली हमला भारतीय लोकतंत्र की राजनैतिक व्यवस्था पर हमला है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। ऐसी जघन्य घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार को नक्सलवाद उन्मूलन को लेकर और ठोस कदम उठाने होंगे। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *