ग्वालियर। लोकसभा मे विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज केद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि नक्सलियों के प्रति नरम रवैया इसी सरकार का रहा है और यह सभी जानते है कि नक्सलियों से जुडे विनायक सेन को योजना आयोग का सदस्य किसने बनाया था। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती स्वराज यहां पार्टी के मध्यप्रदेश के नगर, ग्राम केंद्रों के पालक और संयोजकों के महाधिवेशन को संबोधित कर रही थीं।
उन्होने कहा कि कांग्रेस नेता भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर नक्सलियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगा रहे है जो बेहद आपत्तिजनक है। उन्होने प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा ‘विनायक सेन’ को योजना आयोग का सदस्य किसने बनाया था। जब महाराष्ट्र के गढचिरौली में नक्सलियों ने केद्रीय रिर्जव पुलिस बल के 72 जवानो को मार दिया था। उस समय केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री खामोश क्यो रहे थे। श्रीमती स्वराज ने कहा कि दरअसल नक्सलियों के प्रति नीति को लेकर केंद्र की कांग्रेसनीत सरकार के नेताओं में ही विरोधाभास है। बस्तर अंचल में जब पिछले सप्ताह नक्सलियों ने हमला किया तो केद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे अमरीका में छुट्टियां मनाते रहे। इसी तरह वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह नक्सलवाद को ‘कानून-व्यवस्था’ से जुड़ा मुद्दा बताते है। ऐसा वह जानबूझकर करते है ताकि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच सके। उन्होने कहा कि सच्चायी यह है कि नक्सलियों के प्रति केंद्र सरकार का रवैया ही नरम रहा है।