भोपाल: 25 मई को नक्सलियों ने 6 राज्यों में बंद का ऐलान किया है. इन राज्यों में छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी बंद का किया ऐलान किया है. नक्सलियों की ओर से पहली बार मध्य प्रदेश में बंद का ऐलान किया गया है. नक्सलियों ने ये बंद अप्रैल में गढ़चिरोली में साथी नक्सलियों को फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने का आरोप लगाते हुए उनको श्रद्धांजलि देने के लिए बंद बुलाया है. नक्सलियों ने बीजेपी नेताओं को गांवों से मार भगाने का भी आव्हान किया है. बंद के प्रचार-प्रसार के लिये उत्तर सब जोनल ब्यूरो ने जगह-जगह बैनर, पोस्टर टांग दिये हैं.
कोबरा जवान घायल
सुकमा, पुसवाड़ा के पास पुल निर्माण के जगह पर बने डायवर्जन को पार करते हुए कोबरा टीम का एक जवान एसआई राजेश आईईडी की चपेट में आ गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बेहतर उपचार के लिए उसे रायपुर रेफर करने की योजना बनाई जा रही है.