ग्वालियर। भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक दंपति से सोने के आभूषण लूट लिए। बदमाश बारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए भाग गए।
मुरैना जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के ग्राम भौनपुरा निवासी रवि सिंह तोमर अपनी पत्नी श्रीमती साधना के साथ ससुराल में शादी समारोह में शामिल होकर कल रात्रि को बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था कि भिण्ड जिला मुख्यालय से 10 किलो मीटर दूर भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरपुरा मार्ग पर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने रोक लिया और साधना के सोने के आभूषण लूट लिए। लूटे गए आभूषणों की कीमत दो लाख रुपए से अधिक बताई गई है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जेपी शाक्य ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ बरोही थाने में लूट का अपराध दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरतारी की जाएगी।