नई दिल्ली. दिल्ली के लुटियंस जोन में 22 लोगों से नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आठ लोगों के इस गिरोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में काम करने वाले दो कर्मचारी और बीटेक-बीएससी के तीन छात्र भी शामिल हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों में से सात को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह ओएनजीसी में नौकरी देने का झांसा देता था।
नौकरी के लिए इंटरव्यू भी कृषि भवन में लिया
8 लोगों में एक की कंसलटेंसी फर्म, इसके जरिए लोगों को फंसाता था
रवि चंद्रा : हैदराबाद में कंसलटेंसी फर्म चलाता है। ऐसे लोगों को चुनता था जो नौकरी के लिए मोटी रकम खर्च करने को तैयार रहते थे। रवि अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।