इन्दौर । शहर में कई समाजसेवी सस्थाएं हैं जो निर्धन व गरीब परिवारों के साथ-साथ अस्पतालों में भी मानव सेवा कार्य करते हुए भोजन पैकेट, पानी, मास्क व सेनिटाईजर का वितरण करते हुए लोगों को कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी भी दे रही है। शहर में जहां समाजसेवी संस्थाएं सक्रिय है तो वहीं द राईजिंग वर्ल्ड फाउण्डेशन के युवा भी अपने स्तर पर निर्धन, झुग्गी बस्तियों के साथ-साथ अस्पतालों में भी पहुंचकर सेवा कार्य की अलख जगाए हुए हैं।

द राईजिंग वर्ल्ड फाउण्डेशन की संस्थापक मरीना शेख ने बताया कि द राईजिंग फाउण्डेशन कोरोना काल में इन्दौर शहर के साथ ही अन्य शहरों में भी सदस्यों द्वारा यह सेवा कार्य जारी है। संस्थापक मरीना शेख ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते निर्धन व मध्यवर्गीय परिवारों पर आर्थिक संकटों के साथ-साथ रोजी-रोटी का संकट भी गहराता जा रहा है। देश व शहर में कोरोना संक्रमण फैलने की तीव्र रफ्तार आज देश की अर्थव्यवस्था के साथ ही परिवारों के आम बजट पर भी हावी है। जिससे परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है। ऐसे में द राईजिंग वर्ल्ड फाउण्डेंशन के युवाओं ने सेवा कार्य का जज्बा दिखाते हुए कल अरविंदों हॉस्पीटल पहुंचे। जहां सभी युवाओं और सदस्यों द्वारा हॉस्पीटल के स्टॉफ के साथ-साथ मरीज के परिजनों को भी भोजन के पैकेटों का वितरण किया। भोजन के पैकेटों के साथ-साथ युवाओं ने पानी की बोटल, मास्क भी दिया और सभी से मास्क लगाने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी। अरविंदों हॉस्पीटल में अमन संघवी, सोनाक्षी टिबड़ेवाल, वनीतसिंह, सूरज ठाकुर, दीपू डागर, निहाल डागर सहित फाउण्डेशन के सदस्य ने भोजन के पैकेटों का वितरण किया।

मरीना शेख ने बताया कि फाउण्डेशन के सदस्यों द्वारा अस्पतालों के साथ-साथ झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर भी भोजन के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। वहीं परिवारों से छोटे बच्चे व बुजुर्गों को सेनिटाईजर व मास्क लगाने का आग्रह भी युवाओं द्वारा किया जा रहा है। संस्था द्वारा प्रतिदिन यह सेवा कार्य आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *