ग्वालियर। नरवर के लोढ़ी माता मंदिर में पूजा करने जा रही परिजनों की कार हरसी नहर में जा गिरी। हालांकि नहर में पानी कम होने से लोगों ने कार में सवार 4 लोगों को बचा लिया, लेकिन एक युवक की मौत हो गई।
ग्वालियर के बदनापुरा के लाल सिंह धनावत पत्नीसुमित्रा, बेटा भतीजे सतेंद्र और 6 साल की पोती चाहत के साथ शुक्रवार को नरवर में लोढ़ी माता के दर्शन करने स्विफ्ट कार से जा रही थी। कार को ड्राइवर फहीम खान चला रहा था। भितरवार के बेलगढ़ा में हरसी नहर के किनारे से गुजरते वक्त कार के टायर के नीचे सत्तर पुल के पास अचानक कुछ कंकड़-पत्थर आए तो ड्राइवर फहीम संतुलन खो बैठा और कार नहर में जा गिरी, नहर में गिरते ही सभी डूबने लगे।
नहर में हादसे के वक्त पानी कम था, लिहाजा कार नहर में गिरते देख दौड़ कर आए ग्रामीणों में से नरेश बघेल ने नहर में कूद कर दूसरे साथियों की मदद से चाहत और सुमित्रा समेत लाल सिंह और सतेंद्कोर को बचा कर बाहर निकाल लिया।
नहर से बाहर निकलने के बाद घबराए परिजनों ने बताया कि कार में सवार 19 साल का निखिल कहीं नजर नहीं आ रहा है। इस पर ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे की तलाश के बाद उसकी बॉडी मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों के सुपुर्द कर दी।