ग्वालियर। भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पर दो हथियारबंद बदमाश एक दंपति से उसकी लायसेंसी बंदूक लूटकर भाग गए। कल रात्रि को हुई इस सनसनीखेज बारदात के बाद क्षेत्र में दहशत है। दो दिन में बंदूक लूटने की ये दूसरी बारदात है। पुलिस अभी एक भी लूट का खुलासा नहीं कर पाई है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि भिण्ड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तरी निवासी रामगोपाल जाटव अपनी पत्नी व दो छोटे बच्चों के साथ गोहद चौराहा के गौतम नगर से धूमकेपुरा स्थित अपनी ससुराल के लिए कल रात्रि को जा रहे थे। रामगोपाल 405 बोर की लायसेंसी बंदूक भी साथ लिए हुए थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो हथियारबंद बदमाश उनकी बंदूक लूटकर भाग गए। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
भिण्ड जिले में दो दिन में दो लायसेंसी बंदकों की लूट हो चुकी है। पुलिस एक भी लूट का सुराग नहीं लगा सकी है।