ग्वालियर। ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने आज शाम को रेवेन्यू इन्स्पेक्टर को एक किसान से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों रिरतार किया है। पकडा गया आर आई किसान से जमीन सीमाकंन के एक मामले में दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त टीम ग्वालियर के डीएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि भिण्ड जिले के मौ थाना क्षेत्र के ग्राम छेंकुरी निवासी विनोद कुमार शाक्य अपनी जमीन का सीमाकंन कराने के लिये काफी दिनों से मौ सर्किल के राजस्व निरीक्षक राकेश निगम के यहां चक्कर काट रहा था। सीमाकंन की रिपोर्ट देने के लिये आरआई राकेश निगम किसान विनोद शाक्य से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। इसकी शिकायत विनोद शाक्य ने लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर से की। आज लोकायुक्त ग्वालियर की 11 सदस्यीय टीम ने भिण्ड कलेक्ट्रेट कार्यालय में नजूल शाखा में आये आरआई को विनोद शाक्य ने दो हजार रुपये की रिश्वत की पहली किश्त दी तभी लोकायुक्त टीम ने राकेश निगम को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड लिया।