शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही तेज बारिश के बीच दो स्थानों सिंध नदी के तेज बहाव में पानी के बीच 46 लोग फंस गए। जिन्हें रेस्क्यू कर सेना के हेलीकॉफ्टर की मदद से बाहर निकाला गया। पहला मामले में करैरा तहसील के सीहोर थाना अंतर्गत बहरगंवा व पुला गांव के बीच सिंध नदी के तेज बहाव में 40 लोग फंस गए। इन्हें यहां पर सेना के हेलीकॉफ्टर की मदद से बाहर निकाला गया। इसके अलावा सतनवाड़ा के कल्याणुर येरावन में भी सिंध नदी के तेज बहाव में 6 ग्रामीणों के फंसने पर यहां पर आईटीबीपी व पुलिस जवानों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

करैरा तहसील के सीहोर थाना अंतर्गत बहरगंवा व पुला गांव के बीच सिंध नदी के तेज बहाव में 40 लोग फंस गए थे। यहां पर सिंध नदी के तेज बहाव के बीच यह लोग शनिवार की सुबह वहां पर फंस गए थे। बताया जाता है कि नदी किनारे इनके घर हैं तभी नदी में पानी बढ़ने के बाद यह पानी के तेज बहाव में वहां पर फंस गए थे।

यहां ग्रामीणों के पानी में फंसने की खबरों के बीच जिला प्रशासन ने पुलिस व अन्य अधिकारियों को मौके पर पहुंचा। इसके बाद ग्वालियर से सेना के टेकनपुर से हेलीकॉफ्टर की मदद से इन 40 लोगों को बाहर निकाला गया।

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि ग्रामीणों के पानी में फंसने की सूचना के बाद सभी लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि सभी 40 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है जो पानी में फंस गए थे।

शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। खासकर सिंध नदी में पानी का बहाव बढ़ने के बाद कोलारस, बदरवास व रन्नौद तहसील के कई गांवों में पानी भर गया है। सिंध नदी में पानी बढ़ने के बाद पचावली पुल पूरी तरह से डूब गया है और आवागमन प्रभावित है। तेज बारिश के बीच शिवपुरी शहर में भी एक दर्जन से ज्यादा निचली बस्तियों में पानी भर गया। वहीं कोलारस नगर पंचायत में भी कई निचली बस्तियों में पानी भर गया जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *