दो बंदूक, 18 कारतूस के साथ दो गिरतार
ग्वालियर। भिण्ड जिले की गोरमी थाना पुलिस ने बारदात की नियत से जा रहे दो युवकों को पकडकर उनके कब्जे से एक बंदूक व एक 12 बोर का कट्टा तथा 18 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। दोनों युवक मेहगांव से गोरमी जा रहे थे कि वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागे तभी पुलिस ने पीछा कर इनको पकडा।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीके माहौर ने बताया कि भिण्ड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बीसलपुरा निवासी नरेन्द्र सिंह व छोटे सिंह आज सुवह बाइक से मेहगांव से गोरमी की ओर जा रहे थे कि पुलिस को देखकर दोनों युवक भागे तभी पुलिस ने दोनों का पीछा कर पकडा तो इनके पास से 315 बोर की अधिया बंदूक, एक 12 बोर का कट्टा व 18 जिन्दा कारतूस बरामद किए। पकडे गए दोनों युवक किसी बारदात की फिराक में जा रहे थे।