नई दिल्ली.  देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले दो दिन में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के एक लाख नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देश में कोरोना के 48,916 मामले सामने आए, जबकि 757 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. देश में अब तक कोरोना के 13 लाख 36 हजार 861 कंफर्म केस हो चुके हैं. वहीं इससे पहले गुरुवार को देश भर में कोरोना के 49,310 नए मामले सामने आए थे, जब​कि 740 मरीजों की मौत हो गई थी.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 4 लाख 56 हजार 071 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 31 हजार 358 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 8 लाख 49 हजार 431 लोग ठीक हो चुके हैं और एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.50% हो गया है. दुनिया भर में भारत कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9,615 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से इस अवधि में 278 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,57,117 लोगों के शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनका कहना है कि पिछले 24 घंटे में हुई 278 मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,132 हो गई है. शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 5,714 लोगों को छुट्टी दी गई. प्रदेश में अभी तक कुल 1,99,967 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

गुजरात में 53 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,068 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 53,000 के पार हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमित मरीजों की संख्या अब 53,631 है. बयान में कहा गया कि पूरे राज्य में संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में 26 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मरनेवालों की संख्या 2,283 है. वहीं अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 176 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या जिले में 25,349 हो गई. वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतकों की संख्या 1,568 है. विभाग ने कहा कि कुल 872 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी मिली है जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 38,830 हो गई. गुजरात में फिलहाल 12,518 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बिहार में कोरोन से 9 मौत के बाद मृतकों की संख्या 221 हुई
बिहार में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं 1,800 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,511 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मुजफ्फरपुर और रोहतास में दो-दो, पटना, नालंदा, पश्चिमी चंपारण और सुपौल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. सुपौल में संक्रमण से पहले व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य के सभी 38 जिलों में संक्रमण की वजह से लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में 35 हजार के करीब हुए कोरोना के केस
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 602 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 958 नस मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या 34,178 हो गई, जिनमें से 9029 रोगियों का उपचार चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *