ग्वालियर। भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के बस स्टेण्ड परिसर में एक सतना के लकडी व्यापारी के साथ अभद्रता कर उसे अबैध हथियार रखने की साजिश करने के मामले थाने में बिठाने वाले पुलिस की डायल 100 के दो चालकों को पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने निलंबित कर दिया है तथा दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि सतना का लकडी व्यापारी उतमसिंह राजपूत व्यापार के सिलसिले में भिण्ड आया था। जहां से वह 13 अप्रैल की रात्रि को बस का इंतजार कर रहा था। तभी बस स्टेण्ड परिसर में डायल 100 गाडी आई। डायल 100 का चालक विपिन यादव, दीपक शर्मा व आरक्षक सुल्तान सिंह देवेन्द्र सिंह ने उसे पकड लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके बैग में रुपए मिले जिसमें से डायल 100 गाडी पर तैनात चारों लोगों ने उसके रुपए छीन लिए और बिना अपराध के थाने में बिठाकर उसे जलील किया। तथा उसके बैग में एक कट्टा रख दिया। पुलिस अधीक्षक से डायल 100 की शिकायत की गई। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत की जांच कराई तो दोषी पाए जाने पर डायल 100 के दोनों चालकों को निलंबित किया गया है तथा दो आरक्षकों को पुलिस लाइन भेजा गया है।