राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2014 का कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया है। मतदान दो चरण में होगा। प्रथम चरण का मतदान 28 नवंबर और द्वितीय चरण का 2 दिसंबर को होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना 4 दिसंबर और द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना 6 दिसंबर को होगी। श्री परशुराम ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में, जहाँ निर्वाचन होना है, आदर्श आचरण संहिता आज से ही प्रभावशील हो गई है।

श्री परशुराम ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 5 नवंबर को प्रात: 10.30 बजे से शुरू होगा। इसी दिन आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी होगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 नवंबर है। नाम निर्देशन-पत्र 12 नवंबर को शाम 3 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 नवंबर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 नवंबर है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जायेगा। प्रथम चरण के लिये मतदान 28 नवंबर को तथा द्वितीय चरण के लिये 2 दिसंबर को होगा। मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण के लिये मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 4 दिसंबर को और द्वितीय चरण के लिये 6 दिसंबर को होगी। मतगणना प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगी।

श्री परशुराम ने बताया कि प्रथम चरण में 136 नगरीय निकाय का निर्वाचन होगा। इसमें 10 नगर पालिक निगम, 26 नगर पालिका परिषद और 100 नगर परिषद शामिल है। द्वितीय चरण में 144 नगरीय निकाय का निर्वाचन होगा। जिसमें एक नगर पालिक निगम, 38 नगर पालिका परिषद और 105 नगर परिषद शामिल है।

प्रथम चरण में होने वाले निर्वाचन में वार्ड की संख्या 2619, मतदान केन्द्र की संख्या 7754 है। इनमें कुल 60 लाख 68 हजार 882 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 31 लाख 94 हजार 428 पुरूष और 28 लाख 74 हजार 180 महिला तथा 274 अन्य मतदाता है। द्वितीय चरण में 2496 वार्ड के 3995 मतदान केन्द्र में मतदान होगा। कुल मतदाता 29 लाख 31 हजार 691 है। इनमें 15 लाख 33 हजार 45 पुरूष, 13 लाख 98 हजार 502 महिला तथा 144 अन्य मतदाता हैं।

प्रथम चरण में नगर पालिक निगम ग्वालियर, सागर, सतना, रीवा, सिंगरौली, देवास, खण्डवा, बुरहानपुर, रतलाम और इंदौर में 28 नवंबर को मतदान होगा।

इसी तरह श्योपुर जिले के नगर पालिका परिषद श्योपुर, नगर परिषद बड़ौद, विजयपुर, मुरैना जिले के नगर पालिका परिषद अम्बाह, नगर परिषद जौरा, भिण्ड जिले के नगर पालिक परिषद भिण्ड, गोहद, नगर परिषद फूफ, मिहोना, लहार, दबोह, दतिया जिले के नगर पालिका परिषद दतिया, नगर परिषद सेंवढ़ा, शिवपुरी जिले के नगर परिषद करेरा, कोलारस, बैराढ़, खनियाधाना, गुना जिले के नगर परिषद चांचौड़ा-बीनागंज, कुंभराज, अशोक नगर जिले के नगर पालिका परिषद अशोक नगर, नगर परिषद मुंगावली, शाढौरा, टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद पलेरा, लिधोराखास, बड़ागाँव, निवाड़ी, छतरपुर जिले के नगर पालिका परिषद छतरपुर, नगर परिषद राजनगर, हरपालपुर, बारीगढ़, सटई, दमोह नगर परिषद तेन्दूखेड़ा, नगर पालिका परिषद हटा, पन्ना जिले की नगर परिषद पवई, ककरहटी, अमानगंज, सतना जिले के नगर परिषद उचेहरा, रीवा जिले के नगर परिषद गोविन्दगढ़, गुढ़, सीधी जिले की नगर परिषद रामपुर नैकिन, शहडोल जिले के नगर परिषद ब्योहारी, खांड, उमरिया जिले के नगर परिषद नौरोजाबाद, चन्दिया, कटनी जिले के नगर परिषद कैमोर, बरही, विजयराघवगढ़, जबलपुर जिले के नगर पालिका परिषद पनागर, नगर परिषद बरेला, पाटन, मझौली, बालाघाट जिले के नगर पालिका परिषद बालाघाट, मलाजखण्ड, सिवनी जिले के नगर पालिका परिषद सिवनी, नगर परिषद बरघाट, नरसिंहपुर जिले के नगर पालिका परिषद गाडरवाड़ा, नगर परिषद सालीचौका (बाबई), तेन्दूखेड़ा, सांईखेड़ा, छिन्दवाड़ा जिले के नगर पालिका परिषद अमरवाड़ा, चौरई, नगर परिषद न्यूटन चिखली, लोधीखेड़ा, बडकुही, पिपलानारायणवार, बैतूल जिले के नगर पालिका परिषद बैतूल, आमला, नगर परिषद बैतूल बाजार, हरदा जिले के नगर परिषद खिरकिया, टिमरनी, होशंगाबाद जिले के नगर पालिका परिषद पिपरिया, नगर परिषद सोहागपुर, बाबई, रायसेन जिले के नगर परिषद बाड़ी, उदयपुरा, सुल्तानपुर, सिलवानी, गैरतगंज, विदिशा जिले के नगर पालिका परिषद सिरोंज, नगर परिषद लटेरी, भोपाल जिले के नगर पालिका परिषद बैरसिया, सीहोर जिले के नगर पालिका परिषद आष्टा, नगर परिषद रेहटी, कोठरी, राजगढ़ जिले के नगर परिषद जीरापुर, पचौर, माचलपुर, खिलचीपुर, बोड़ा, कुरावर, आगर-मालवा जिले के नगर पालिका परिषद आगर-मालवा, नगर परिषद बड़ोद, कानड़, शाजापुर जिले के नगर परिषद अकोदिया, पोलायकला, मक्सी, देवास जिले के नगर परिषद खातेगाँव, बागली, सोनकच्छ, खण्डवा जिले के नगर परिषद मूदी, पंधाना, बुरहानपुर जिले के नगर परिषद शाहपुर, खरगोन जिले के नगर पालिका परिषद बड़वाह, सनावद, नगर परिषद कसरावद, करही पाड़ल्याखुर्द और झाबुआ जिले के नगर परिषद मेघनगर, उज्जैन जिले के नगर पालिका परिषद खांचरोद, बड़नगर, तराना, माकडोन, रतलाम जिले के नगर परिषद नामली, पिपलौदा, मंदसौर जिले के नगर परिषद नगरी, सीतामउ, नारायणगढ़, शामगढ़, भानपुरा और नीमच जिले के नगर परिषद जावद, मनासा, कुकड़ेश्वर, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली, रामपुरा एवं अठाना में 28 नवंबर को मतदान होगा।

द्वितीय चरण में नगर पालिक निगम कटनी में मतदान 2 दिसंबर को होगा।

इसी तरह मुरैना जिले के नगर पालिका परिषद सबलगढ़, पोरसा, नगर परिषद बानमोर, झुण्डपुरा, कैलारस, भिण्ड जिले के नगर परिषद अकोड़ा, मेहगाँव, गोरमी, मौ, आलमपुर, ग्वालियर जिले के नगर पालिका परिषद डबरा, नगर परिषद आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, दतिया जिले के नगर परिषद भांडेर, इंदरगढ़, शिवपुरी जिले के नगर परिषद पिछोर, बदरवास, नगर पालिका परिषद शिवपुरी, गुना जिले के नगर पालिका परिषद गुना, नगर परिषद आरोन, अशोक नगर जिले के नगर पालिका परिषद चंदेरी, सागर जिले के नगर पालिका परिषद बीना-इटावा, खुरई, रहली, गढ़ाकोटा, देवरी, नगर परिषद राहतगढ़, शाहपुर, बंडा, शाहगढ़, टीकमगढ़ जिले की नगर पालिका परिषद टीकमगढ़, नगर परिषद कारी, तरीचकरकला, बल्देवगढ़, खरगापुर, जैरोन, पृथ्वीपुर, जतारा, छतरपुर जिले के नगर पालिका परिषद नौगाँव, महाराजपुर, नगर परिषद बिजावर, लवकुश नगर, गढ़ीमलहरा, खजराहो, चन्दला, बड़ामलहरा, बकस्वाहा, दमोह जिले के नगर पालिका परिषद दमोह, नगर परिषद पथरिया, हिंडोरिया, पटेरा, पन्ना जिले की नगर पालिका परिषद पन्ना, नगर परिषद अजयगढ़, देवेन्द्र नगर, सतना जिले के नगर परिषद बिरसिंहपुर, चित्रकूट, नागौद, रामपुर बघेलान, कोठी, न्यू रामनगर, अमरपाटन, जैतवारा, रीवा जिले के नगर परिषद बैकुण्ठपुर, हनुमना, मउगंज, त्योंथर, सेमरिया, नई गढ़ी, सिरमौर, मनगवां, जबलपुर जिले के नगर पालिका परिषद सिहोरा, नगर परिषद शहपुरा, कटंगी, बालाघाट जिले के नगर पालिका परिषद वारासिवनी, नगर परिषद कटंगी, नरसिंहपुर जिले के नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर, गोटेगाँव, करेली, नगर परिषद चिचली, छिन्दवाड़ा जिले के नगर पालिका परिषद डोंगरपरासिया, नगर परिषद चांदामेटा बुटारिया, बिछुआ, चाँद, बैतूल जिले के नगर पालिका परिषद मुलताई, होशंगाबाद जिले के नगर पालिका परिषद होशंगाबाद, सिवनी मालवा, इटारसी, रायसेन जिले के नगर पालिका परिषद रायसेन, बेगमगंज, नगर परिषद ओबेदुल्लागंज, बरेली, विदिशा जिले के नगर पालिका परिषद गंजबासोदा, नगर परिषद कुरवाई, सीहोर जिले के नगर परिषद जावर, इछावर, बुधनी, नसरूल्लागंज, राजगढ़ जिले के नगर पालिका परिषद राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, नगर परिषद तलेन, खुजनेर, सुठालिया, आगर-मालवा जिले के नगर परिषद नलखेड़ा, सुसनेर, सोयतकलां, बडा़गाँव, शाजापुर जिले के नगर पालिका परिषद शुजालपुर, नगर परिषद पानखेड़ी, देवास जिले के नगर परिषद भौंरासा, हाटपिपल्या, करनावद, कन्नौद, सतवास, कांटाफोड़, लोहरदा, नेमावर, खरगोन जिले में नगर पालिका परिषद खरगोन, धार जिले के नगर परिषद बदनावर, इंदौर जिले के नगर परिषद राउ, हातोद, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, महूगाँव, मानपुर, सांवेर, उज्जैन जिले के नगर पालिका परिषद महिदपुर, नागदा, नगर परिषद उन्हेल, रतलाम जिले के नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद आलोट, बड़ावदा, ताल, मंदसौर जिले के नगर परिषद मल्हारगढ़, पिपल्यामंडी, गरोठ और नीमच जिले के नगर पालिका परिषद नीमच, नगर परिषद जीरन, नयागाँव तथा सरवनिया महाराज में 2 दिसंबर को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *