ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाने में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा है। एसआई थाने में ही रिश्वत ले रहा था।
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस के टीआई पीके चतुर्वेदी ने बताया कि भिण्ड के अटेर रोड निवासी राहुल शर्मा पर मारपीट का एक मामला भिण्ड देहात थाने में दर्ज था। मारपीट के मामले में राहुल शर्मा से थाने में ही जमानत के लिए देहात थाने के एसआई सोनीलाल माथुर 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। राहुल शर्मा ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की। चतुर्वेदी ने बताया आज राहुल शर्मा भिण्ड देहात थाने में ही एसआई सोनीलाल माथुर को 5 हजार रुपए की रिश्वत दे रहे थे तभी उनको रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड लिया गया।
अचानक रिश्वत लेते पकड़े जाने पर एसआई माथुर हैरान रह गया और फिर फूट-फूटकर रोने लगा। रोते हुए एसआई ने कहा कि उसकी पूरी इज्जत मिट्टी में मिल गई। एसआई माथुर की छवि इलाके में मददगार के रूप में थी। वह गरीब बच्चों को किताबें और अन्य स्टडी मटेरियल मुफ्त में वितरित किया करता था। इस काम के जरिए वह समाज सेवा करता था। सोनीराम माथुर का कहना था कि वह रिश्वत के पैसों का कभी अपने लिए उपयोग नहीं करता था। जो भी उसे पैसे मिलते उन पैसों की स्कूली गरीब बच्चों को किताबें व अन्य सामान देता था। वह उन गरीब बच्चों की मदद करता था जिनके पास पढने के लिए किताबें व फीस नहीं होती थी।