????????????????????????????????????
ग्वालियर । देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोई ऐसा राज्य नहीं, जिसने किसानों के हित में भावान्तर भुगतान जैसी योजना लागू की है। मध्यप्रदेश ऐसा एक मात्र राज्य है, जहाँ किसानों को उनकी उपज के वाजिब दाम दिलाने की गारंटी प्रदेश सरकार ने भावान्तर भुगतान योजना के माध्यम से दी है। यह बात सामान्य प्रशासन एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लाल सिंह आर्य ने कही। श्री आर्य यहाँ दीनारपुर कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित हुए “भावान्तर भुगतान एवं कृषक सम्मेलन” को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में उन्होंने जिले के किसानों को भावान्तर भुगतान के प्रमाण-पत्र वितरित किए। जिले के 94 किसानों के खाते में लगभग 26 लाख 81 हजार रूपए की भावान्तर राशि पहुँचाई गई।
सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान पंचायतों के माध्यम से किसान हित में तमाम क्रांतिकारी निर्णय लिए हैं। प्रदेश में राजस्व पुस्तक परिपत्र में व्यापक संशोधन किया गया है, जिससे अब प्राकृतिक आपदा से फसल का नुकसान होने पर किसानों को बड़ी राहत मिलने लगी है। प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों और किसानों की कड़ी मेहनत के बदौलत प्रदेश को लगातार पाँचवी बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला है।
दीनारपुर मंडी में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा भावान्तर भुगतान योजना से किसानों को बड़ी राहत मिली है।
आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भगवान बलराम व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी व साडा अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव ने भावान्तर भुगतान योजना पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सर्वश्री पुरूषोत्तम टमोटिया, अशोक पटसारिया, रामेश्वर भदौरिया, सुघर सिंह पवैया व राघवेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले भर के कृषकों ने हिस्सा लिया। स्वागत उदबोधन उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. आनंद बड़ोनिया ने दिया। कार्यक्रम के अंत में मंडी सचिव गजेन्द्र सिंह तोमर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एस बी ओझा ने किया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
प्रदेश स्तरीय भावान्तर भुगतान समारोह शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में टीकमगढ़ जिले में आयोजित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *