देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को पहली बार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या रिकॉर्ड 3.86 लाख से ज्यादा रही। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले, वहीं लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं।
पिछले दिनों में कोरोना के 4 लाख 3 हजार 626 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वहीं 4 हजार 91 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शुक्रवार को पहली बार देश में 4 हजार 233 लोगों की जान गई थी।
1 मई से लगातार 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए
रिकवरी रेट यानी ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में 1 मई से लगातार 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक, 1 मई को 3,08,688, 2 मई को 3,00,004, तीन मई को 3,18,910, चार मई को 3,37,699, पांच मई को 3,30,718, छह मई को 3,28,347, सात मई को 3,27,675 और शनिवार को यानी 8 मई को रिकॉर्ड 3,86,207 मरीज रिकवर हुए हैं।
14 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
देश के 14 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल शामिल हैं। यहां पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।