नई दिल्ली. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब भारत में कुल कंफर्म मामलों की संख्या एक लाख 1 हजार 139 हो गई है, जबकि मरने वालों की तादाद 3 हजार 163 हो गई है. राहत की बात है कि अब तक 39 हजार 174 लोग ठीक हो चुके हैं.
अभी देश में 58 हजार 802 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम सबसे ज्यादा है. यहां मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है. मरने वालों की तादाद भी 1249 हो गई है. वहीं, गुजरात में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 11 हजार 745 तक जा पहुंचा है, जबकि मरने वालों की तादाद 694 है.
तमिलनाडु में भी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. अब तक यहां 11 हजार 760 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 81 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है. मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 54 है, जिसमें 168 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, राजस्थान में अब तक 5 हजार 507 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 138 लोगों की मौत हो चुकी. मध्य प्रदेश में अब तक 5 हजार 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 252 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब यहां मरीजों की संख्या 4605 हो गई है, जिसमें 118 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.