नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसी क्रम में शनिवार को करीब 22,220 नए मामले सामने आए और 200 संक्रमितों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में सक्रमितों की संख्या 98.49 लाख को पार कर गई है वहीं इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 93.50 लाख से अधिक हो गयी है। विभिन्न राज्यों से शनिवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टां के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 22,220 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 98,49,240 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 93,50,056 हो गयी है। 

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 200 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,42,953 हो गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.86 फीसदी पर पहुंच गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4259 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,76,699 तक पहुंच गयी है। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 3,949 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,53,922 हो गयी है तथा 80 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,139 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 93.45 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.57 प्रतिशत है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गई। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गयी है। शनिवार को यहां सक्रिय मामले 1,303 और घटकर 17,373 रह गये। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 1,935 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,05,470 हो गयी है जबकि 3,191 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,78,116 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.48 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 47 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,981 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गयी है। 

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,949 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को 6.64 लाख पहुंच गयी। इस बीच कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है इसके साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,594 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान 59,690 नमूनों का परीक्षण किया गया और परीक्षण पॉजिटिव दर 9.97 प्रतिशत है। राज्य में अब तक कुल 69,21,597 नमूने का परीक्षण किया गया है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 510 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,75,025 हो गयी। 

इस दौरान तीन और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,052 हो गयी है। इस दौरान 665 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,62,895 हो गयी है। तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 1218 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,97,693 तक पहुंच गयी जबकि इस वायरस से 1296 लोगों के रोगमुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,75,602 हो गयी वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,208 रह गयी। इस महामारी से अभी तक राज्य में 11,883 लोगों की मौत हो गयी। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *