नई दिल्ली. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55 लाख के करीब पहुंच गया है, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 87882 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों में भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि कोरोना (Covid-19) को मात देने के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रिकवरी रेट 80% से अधिक है. कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,58,893 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक 5135 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि 2,89,594 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80.69 फीसदी है.
हरियाणा में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,177 पहुंच गया है. जबकि सोमवार को 1,818 नए मरीज मिलने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,075 हो गई है. हालांकि, राज्य में अब तक 90,884 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं.