नई दिल्ली. देश में आज से लॉकडाउन 3 का पहला दिन है, लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्या अब भी तेज रफ्तार से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक 42 हजार 800 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1389 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 11 हजार से ज्यादा है. कोरोना और लॉकडाउन से जुड़ी अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.
कोरोना से अब तक 1,389 लोगों की मौत
देश में कोरोना के मामलों की संख्या 42 हजार 836 हो गई है. वहीं, अब तक 1,389 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 11 हजार 762 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
नोएडा में कोरोना से पहली मौत
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. गाजियाबाद के रहने वाले एक मरीज ने सेक्टर-137 स्थित एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक गाजियाबाद के खोडा का रहने वाला था. नोएडा प्रशासन ने मामले की जानकारी गाजियाबाद प्रशासन को दे दी है. नोएडा में सोमवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले भी सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 179 हो गई है.