दिल्ली.  देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 97 लाख 96 हजार 770 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 हजार 398 नए मरीज मिले. बीते दिन 37 हजार 528 मरीज ठीक हुए. 414 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 92 लाख 90 हजार 834 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है. अब 3 लाख 63 हजार 749 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, कोरोना के संक्रमण से अब तक 1 लाख 42 हजार 186 संक्रमितों की जान जा चुकी है.

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *