ग्वालियर। केन्द्रीय कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज हरियाणा की सरकार को क्लीन चिट देते हुए कहा कि डेरा समर्थकों की हिंसा पर सरकार ने मात्र तीन घंटों में ही रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा कि देश में कानून से बडा कोई भी नहीं है और दोषी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
आज ग्वालियर में अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों में चर्चा में केन्द्रीय कानून मंत्री ने न्यायपालिका की सराहना कर कहा कि यह देश की न्यायपालिका की ही हिम्मत है जो तीन तलाक और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरूमीत सिंह पर इतना बडा निर्णय दिया। केन्द्रीय कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा किसी भी दोषी को बख्शने का सवाल ही नहीं होता। आज स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने मन की बात में कहा कि कानून से बडा कोई नहीं है। रविशंकर प्रसाद ने एक सवाल के जबाब में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के मामले में निर्णय देने वाले हाईकोर्ट जजों को पूर्ण सुरक्षा देने की बात कही। उन्होने कहा कि सरकार पूरी स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं।
तीन तलाक पर छह माह में कानून बनाने के सवाल पर केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत से जो फैसला दिया है, वह अपने आप में स्वयं कानून है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही संसद में भी इसे रखा जाएगा। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान जन आंदोलन बन गया है। इसके साथ ही अब डिजीटल इंडिया, मेक इन इंडिया और स्मार्ट सिटी परियोजना में पूरें देश की तस्वीर को बदलने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *