नई दिल्ली | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को सरबजीत सिंह की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह देश के बहादुर सपूत थे। प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, “मुझे सरबजीत की मौत का गहरा दुख है। वह देश के बहादुर सपूत थे, जिन्होंने बड़ी बहादुरी और धर्य के साथ मुसीबतों का सामना किया।”
प्रधानमंत्री ने सरबजीत पर बर्बर और जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने इस पर अफसोस जताया कि पाकिस्तान ने सरबजीत को मानवीय आधार पर रिहा करने की भारत सरकार, सरबजीत के परिवार और भारत एवं पाकिस्तान के नागरिक समाज की अपील पर ध्यान नहीं दिया। सिंह ने कहा कि सरकार सरबजीत के पार्थिव शरीर को भारत लाएगी। उन्होंने कहा, “सरकार सरबजीत के शव को घर लाने का प्रबंध करेगी और उसके परिजनों के परामर्श से अंतिम संस्कार किया जाएगा। सरबजीत के परिवार के दुख में देश उनके साथ है।”