भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज इलाके में फर्जी दस्तावेजों के नाम पर बैंक से एक करोड़ रुपए का लोन पास कराए जाने का मामला सामने आया है। कल मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ संबंधित हबीबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
हबीबगंज थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी अमित सेन निगम उम्र 45 वर्ष और फरियादी प्रहलाद सिंह उम्र 40 वर्ष, की शिकायत पर आरोपी संदीप खरे, अजय कुमार श्रीवास्तव और अरविंद खरे के खिलाफ धोखाधड़ी करने की धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी संदीप खरे, पेशे से एडवोकेट है और लोगों के अकाउंट संबंधित काम भी करता है। संदीप खरे ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर फरियादी अमित सेन निगम के मकान के नाम पर 33 लाख रुरपए और फरियादी प्रहलाद सिंह के मकान के नाम पर 70 लाख रुपए का लोन पास करवाया था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी संदीप ने यह लोन फरियादियों के मकान की रजिस्ट्री लगाकर बैंक से पास करवाया था। जब फरियादियों को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा, तो उन्होंने थाने में एक शिकायती आवेदन सौंपा। जांच के आधार पर कल मंगलवार को आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।