भोपाल। बॉलीवुड में क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज कहा कि दुष्कर्मियों को सार्वजनिक तौर पर फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। कंगना महिला सशक्तीकरण पर केंद्रित फिल्म धाकड़ की शूटिंग के सिलसिले में यहां आयी हुयी हैं। उन्होंने यहां इकबाल मैदान पर फिल्म की शूटिंग के लिए मुहुर्त शॉट राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की मौजूदगी में दिया।
कंगना ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि हमारे यहां बलात्कार के मामलों में कानून काफी पुराने और दकियानूसी हैं। सिस्टम इस तरह से हैं कि पीड़ति को ही सवालों के जरिए लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ति किया जाता है। उनसे निजता से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इस वजह से कई पीड़ति तो सामने ही नहीं आती हैं और कई आती हैं कि तो उन मामलों में दोषियों को सख्त सजा नहीं मिल पाती है।
कंगना से बालिकाओं पर अत्याचार संबंधी सवाल किए गए थे। कंगना ने कहा कि ऐसे मामलों में तो सउदी की तरह हमारे यहां भी दुष्कर्मियों को सार्वजनिक तौर पर फांसी पर लटका देना चाहिए। इस तरह के जब तक हम पांच छह उदाहरण पेश नहीं करेंगे, तब तक ऐसे लोगों को समझ नहीं आएगा।