सोनागिर! भारत देश प्रेम और भाईचारे का देश है जहां सत्य अहिंसा और अनेकांत जैसे सिद्धांतों पर अमल किया जाता है  द्वेष और बैर का कोई स्थान नहीं है। आज संप्रदायवाद और जातिवाद का जहर इतना बढ़ गया है कि आदमी आदमी से ही नफरत करने लगा है यह नफरत की दीवार चीन की दीवार से भी बड़ी हो गई है जिसके कारण परिवार समाज देश के टुकड़े टुकड़े हो गए हैं। जहां प्रेम का संचार होता है वह घर और देश स्वर्ग से भी सुंदर होता है। मरने के बाद स्वर्ग और नरक की कामना करने वाले जीते जी जिंदगी को स्वर्ग बनाने के फार्मूले सीखे। जिससे आने वाली पीढ़ी  आप को अपना रो मॉडल समझे। यह विचार क्रांतिवीर मुनि श्री प्रतीक सागर जी महाराज ने सोनागिर स्थित आचार्य पुष्पदंत सागर सभागृह में धर्म सभा को संबोधित करते हुए कही!

मुनिश्री ने कहाकि हम जो आज करेंगे वह सौ वर्षों बाद इतिहास बन जाएगा अब हमारी जिम्मेदारी है कि हमें कैसा इतिहास आने वाली पीढ़ी को सौपना है। इस दुनिया में राम और रावण दोनों का स्मरण किया जाता है मगर राम का नाम लेते हैं तो श्रद्धा से सिर झुक जाता है वहीं दूसरी ओर रावण का हर वर्ष दशहरे पर पुतला जलाया जाता है तो आप सोचें आपका आचरण राम के जैसा होना चाहिए या रावण जैसा !

राम बनने में मेहनत करना होती है रावण बनने में वक्त नहीं लगता— मुनि श्री ने कहा राम बनने में बहुत मेहनत करना होती है मगर रावण बनने में वक्त नहीं लगता है जिए तो राम की तरह जिए महावीर की तरह मृत्यु को प्राप्त करें तभी जीवन की सार्थकता है जिंदगी यूं ही ना गुजारे कि आने वाला कल तुम्हें याद ही ना करें जितना हमारा दिल बड़ा होगा उतना ही हम छोटो से प्यार और बड़ों को सम्मान दे पाएंगे । जो छोटो से प्यार और बड़ों को सम्मान देता है वह दुनिया में सबसे बड़ा होता है आज बड़े बनने की होड़ है मगर बड़प्पन कहीं दिखाई नहीं देता पद पैसा प्रतिष्ठा तो किसी को भी मिल जाती है मगर दिलों में स्थान वही पाते हैं जो देवताओं के तुल्य अपना जीवन जीते हैं ऐसा जीवन जियो कि तुम्हारे मरने के बाद भी तुम्हारे लिए दुनिया आंसू बहाए और कहे कि इसकी तो अभी दुनिया को और जरूरत थी यह ना कहे अच्छा हुआ धरती का एक पाप कम हो गया ।

जो करना है आज अभी इसी वक्त करो कल किसने देखा है मुनि श्री ने कहा जो करना है आज अभी इसी वक्त करो कल किसने देखा है जो कल के भरोसे बैठे रहते हैं वह खाली के खाली रह जाते हैं मगर जो आज को सुधार लेते हैं उनका कल स्वर्ग से भी सुंदर होता है इसलिए कल की चिंता मत करो आज को सुंदर बनाओ घर खूबसूरत ना हो तो चल जाएगा मगर मन खूबसूरत होना चाहिए नेचर अच्छा होना चाहिए तो दुनिया तुम्हें पलकों पर बिठा कर के रखेगी । दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक वह जो दिल में उतर जाते हैं एक वह जो दिल से उतर जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *