टाइम्स हायर एजुकेशन की हायर एजुकेशन इमर्जिंग इकोनॉमी रैंकिंग में दुनिया के 442 शिक्षण संस्थानों में से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) इंदौर 61वीं रैंक पर आया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब संस्थान का नाम वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल हुआ है।
संस्थान को टीचिंग एंड रिसर्च के लिए 30-30 फीसदी, साइटेशंस के लिए 20 फीसदी और इंटरनेशनल एंड इंडस्ट्रीज के लिए 10-10 फीसदी वैटेज मिला है। चीन की दो यूनिवर्सिटी के बाद आईआईटी इंदौर तीसरे स्थान पर है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप माथुर का कहना है रैंकिंग से साबित होता है कि संस्थान जिन मकसदों पर काम कर रहा है वह ग्लोबल स्तर के हैं।
टाइम्स हायर एजुकेशन की 2019 की ‘इमर्जिंग एंड टेक्नोलॉजी’ लिस्ट में आईआईटी इंदौर ग्लोबल 351-400 रैंकिंग के बीच में था। देश में आईआईटी मुंबई को पछड़ाते हुए आईआईटी इंदौर ने दूसरा स्थान बनाया था।