भोपाल। गुना जिले में बेरखेडी गांव में एक पुरानी दीवार गिरने से वहां पर खेल रहे तीन बच्चों की मौत हो गई है। इसमें दो बच्चियां और एक बच्चा शामिल था। कच्ची दीवार के आसपास चार बच्चे खेल रहे थे, जब अचानक से दीवार गिरने से तीन बच्चे हादसे की चपेट में आ गए। इसमें से तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले बच्चों में दो सगी बहनें हैं। दो बेटियाें की मौत की जानकारी मिलने से दुखी हुई मां ने जान देने की कोशिश की। उसने अपने सिर में कुल्हाड़ी मार ली। बीच सिर में कुल्हाड़ी लगने से खून की पिचकारी फूट पड़ी। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

दीवार के पास खेल रहे थे बच्चे
घटना सुबह 10.30 बजे की है। बेरखेड़ी गांव म्याना थाना क्षेत्र में आता है। प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि बेरखेड़ी गांव में कालूराम पुत्र हरिराम पाल के बच्चे घर से पास निकल रहे थे, तभी बजे वहां खड़ी पुरानी दीवार अचानक से भर भराकर गिर गई। हादसे में कालूराम के बालक, मासूम बच्ची और बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गुना से नायब तहसीलदार इकबाल खान और म्याना थाने पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच चुका है।

ऐसे हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट
नायब तहसीलदार इकबाल खान ने बताया कि बेरखेड़ी गांव में कालूराम पुत्र हरिराम पाल के बच्चे घर से पास खेल रहे थे, तभी दोपहर वहां खड़ी मिट्टी की कच्ची पुरानी दीवार अचानक से भर भराकर गिर गई। हादसे में 2 वर्षीय शिवा पुत्र कालूराम पाल, 2 वर्षीय जयंती पुत्री सोनू पाल और 4 वर्षीय गौरी पुत्री सोनू पाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 2 सगी बहनें थी जबकि एक बालक ममेरा भाई था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *