ग्वालियर। मध्यप्रदेश का खेल विभाग दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अब अनेक कार्य कर रहा है। उक्ताशय के विचार सोमवार को प्रदेश सरकार की खेल मंत्रीयशोधरा राजे सिंधिया ने ग्वालियर के जिला खेल परिसर में सुपर सिक्स दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता बड़ौदा, गुजरात में विजेता बनी मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए।
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम को आश्वासन दिया कि आप लोगों के लिये हमारा विभाग काफी कुछ कर रहा है और हमारा सहयोग हमेशा आपके साथ है, जो संभव होगा वो मदद आपके लिए जरूर की जाएगी। आप ऐसे ही प्रतियोगिताएं जीतते रहें तथा अच्छा प्रदर्शन कर अपने मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान खेलमंत्रीयशोधरा राजे ने सभी खिलाड़ियों को विजेता राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष दीपक सचेती, संस्था सहसचिव उमेश बाबू गुप्ता, टीम मैनेजर संजीव सिकरवार एवं कोच संजय सिंह तोमर तथा मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी संजय पाल, संजीव शर्मा, शिवप्रताप सिंह, हिरदेश सिंह, राजकुमार शर्मा, गोविन्द सिंह, मनमोहन गिल, सचिन सिसौदिया, राकेश यादव, सूरजभान शर्मा, पंचम सिंह आदि उपस्थित थे।