इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में ब्राह्मण समाज की बेटी ने अपने दिवंगत पिता को ना केवल मुखाग्नि दी, बल्कि अनुकरणीय पहल करते हुए तेरहवीं पर समाजजन द्वारा उसके सिर पगडी भी बांधी गई।

इंदौर के नंदा नगर जनता कालोनी में रहने वाली ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ समाज सेवी पुष्पलता जोशी के पति रामप्रसाद जोशी का आकस्मिक निधन गत दिनों हो गया। वे नगर निगम में ठेकेदार थे। उनके कोई बेटा नही होकर तीन बेटियां है। जब मुक्तिधाम पर उन्हें मुखाग्नि दिए जाने की बात आई तो उनकी तीन पुत्रियों में सबसे छोटी पुत्री कु. प्रज्ञा ने उन्हें मुखाग्नि दी।

इसके बाद कंल उनका उत्तरकार्य (तेरहवीं की रस्म) होना था। अधिवक्ता पंडित गोपाल शर्मा (भारद्वाज) ने बताया कि इस दौरान गौड आद्य गौड सनाढ्य ब्राह्मण समाज इंदौर की समस्त प्रबंध कार्यकारिणी मंडल ने स्व. रामप्रसाद की पुत्री कु प्रज्ञा जोशी को पगडी पहनाकर पगडी रस्म अदायगी की।

ब्राह्मण समाज की ओर से पुत्र और पुत्री के भेदभाव को समाप्त कर एक श्रेष्ठ सामाजिक कार्य को संपादित किया गया, जिससे सभी समाज को सामाजिक बदलाव का एक ऐसा उचित संदेश दिया है कि यदि किसी के यहाँ केवल बेटी हो तो वह भी किसी बेटे से कम नहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *