नयी दिल्ली ! दिल्ली सरकार डेंगू से बचाव और नियंत्रण के लिये जरुरी कदम उठायेगी और दिल्ली स्वास्थ्य निगम(डीएचसी) में डेंगू से निपटने के लिये समर्पित डेंगू नियंत्रण सेल की स्थापना करेगी।
सरकार ने डेंगु से संबंधित पिछले साल के डाटा को एकत्रित कर उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान की है और इस सूचना को ऐसे क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर साझा किया जायेगा,ताकि लाेग डेंगु से बचने के लिये जरूरी उपाय कर सके।
सरकार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें की किसी भी स्थान पर मच्छड़ नहीं पनप सके। सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों(33 अस्पताल),डिस्पेंनसरी(262) और मौहल्ला क्लीनिक(106) में बुखार कोने की स्थापना की है।
दिल्ली में 23 जुलाई तक डेंगू के 90 मामले सामने आ चुके हैं,जिनमें से 38 दिल्ली के हैं और 52 दिल्ली के बाहर के हैं। अस्पतालों को डेंगू से निपटने के लिये जरूरी उपाय(बिछावन,मच्छड़दानी,04 द्रव्य,दवाइयों)की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये हैं। सरकार ने प्लेटलेट्स गणना जांच के लिये 50 रूपये और एमएसी इलिसा जाँच के लिये 600 रूपये निर्धारित किये हैं।