नई दिल्ली ! दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्य सचिव व पंचशील क्लब के अध्यक्ष ओमेश सैगल पर दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की मानें तो शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग पदाधिकारियों के साथ पीडि़त महिला (50) ने दक्षिणी दिल्ली के हौज खास पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिला पुलिस अतिरिक्त उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने बताया कि महिला ने 18 जून की घटना के हवाले से मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मानें तो महिला ने ओमेश सैगल पर स्वीमिंग पूल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया किकुछ दिनों पहले वह पंचशील क्लब में स्वीमिंग कर रही है, लेकिन ओमेश उसकी दिशा में न सिर्फ घुस गए, बल्कि तथाकथित तौर पर महिला की ओमश से टक्कर भी हो गई। महिला की मानें तो जब उसने ओमेश को दूसरी दिशा में स्वीमिंग करने की बात कही, तो उन्होंने महिला को झिडक़ते हुए खुद दूसरी दिशा में स्वीमिंग करने को कहा। महिला के अनुसार, कुछ दिनों पहले भी ओमेश पीडि़ता सहित एक अन्य महिला के साथ पूल में छेड़छाड़ कर चुके है और जब दोनों महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो ओमेश ने उनके साथ बदसलूकी भी की। पुलिस अधिकारियों ने बताया किमहिला कथित तौर पर इससे पहले क्लब के रजिस्ट्रार को भी पत्र लिख चुकी है और क्लब समिति ने बकायदा इस मामले को संज्ञान में लिया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही ओमेश से इस बारे में पूछताछ कर सकती है। हालंाकि ओमेश सहगल ने जरूर मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था कि मेरी ऐसी कोई न तो मंशा थी और न ही मैंने ऐसा कुछ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *