नई दिल्ली। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में सभी मीडिया घरानों के लिए नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण का प्रबंध करेगी।
आम आदमी पार्टी की तरफ से शुक्रवार को किये गये ट्वीट में कहा गया, ‘‘अरविंद केजरीवाल की सरकार सभी मीडिया घरानों के लिए नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाएगी। इन मीडिया घरानों में इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल/प्रिंट मीडिया शामिल है। टीकाकरण शिविर मीडिया घरानों के कार्यालय परिसर में ही लगाये जाएंगे और दिल्ली सरकार इसका पूरा खर्च उठाएगी।’’
इससे पहले 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड-19 का टीका नि:शुल्क करने का फैसला किया है।